शनिवार, 3 मई 2025

Teacher's राष्ट्र का निर्माता है, उसके कंधे पर है देश का भविष्य- प्रोफेसर सुनील सिंह

मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय  शैक्षिक कार्यशाला शुरू 

Varanasi (dil India live)। संकट मोचन पुरानी गली स्थित महामना मदन मोहन इण्टर कॉलेज  में दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर डॉक्टर गीता राय के निर्देशन में आयोजित शैक्षिक कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संख्या में प्रोफेसर सुनील सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षा संकाय, काशी विश्वविद्यालय में ही प्रोफेसर आलोक गांधीयन ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर किया। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय से सेवानिवृत्ति सेवानिवृत्ति डॉक्टर गीता राय के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला के पहले दिन 2022 की नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक कार्य को सरल व सुगम बनाते हुए छात्रों को कैसे अधिक से अधिक बोधगम्य किया जाए इस संदर्भ में शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता में अभिवृद्धि कर विद्यार्थियों में शैक्षणिक सामाजिक तथा सांस्कृतिक कौशल में अभिवृद्धि सुनिश्चित की जाए पर चर्चा की गई कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सुनील सिंह ने कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है उसके कंधे पर देश का भविष्य हैं। इसलिए शिक्षक का दायित्व घर, समाज और विद्यालय तीनों जगह पर बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। किस देश का शिक्षक ज्ञानी और अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर होता है उसे देश का भविष्य मजबूत और देश को आगे बढ़ने वाला होता है । आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय राय  प्रियदर्शी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जटाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक गण उपस्थित होकर कार्यशाला में विद्वतजनों द्वारा दिए गए सुझावों का अनुगमन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: