शुक्रवार, 23 मई 2025

COVID Return : NCR में कोरोना के छह नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप

अब तक नौ कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग हुआ चौकन्ना 


New Delhi (dil India live). एक बार फिर से COVID Return होता दिखाई दे रहा है। कोरोना के मामले भारत सहित दुनिया के कई देशों में दर्ज हो रहे हैं। जिससे भारत स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं गाजियाबाद में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक एनसीआर में नौ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गाजियाबाद जिले में कोरोना के चार मरीज मिले हैं। इसमें से एक मरीज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी तीन मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि  कौशांबी निवासी एक दंपति हाल में बंगलुरू घूमने गया था। सर्दी-खांसी होने के बाद जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे ही साइबर सिटी गुरुग्राम में आज कोरोना के एक और नए मरीज की पुष्टि हो गई है। वो व्यक्ति वजीराबाद का रहने वाला है। उसकी आयु 45 वर्ष बताई जा रही है। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। अब शहर में कोरोना के तीन मरीज हो गए हैं। पहले दो लोगों में पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 

करीब 28 माह बाद साइबर सिटी में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी। बीते तीन दिनों के भीतर दो नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग दोनों मरीजों पर नजर रख रहा है।

एक मरीज की ट्रैव हिस्ट्री नहीं

एक बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। कोरोना की वापसी ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। सीएमओ ने लोगों से एहतियात बरतने का आह्वान किया है। उधर दोनों में कोरोना का कौन सा वैरिएंट सक्रिय है, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद मालूम पड़ेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सेक्टर-51 निवासी 31 वर्षीय महिला मुंबई घूमने गई थी, वहां से वापस लौटने पर बीमार हो गई। चिकित्सक के परामर्श पर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि दूसरा संक्रमित सेक्टर-70 निवासी 62 वर्षीय एक बुजुर्ग है, जिनमें संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद परीक्षण किया गया था। कोई यात्रा विवरण नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।

इन बातों का रखें ख्याल

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि दो मरीजों में कोविड-19 की पहचान की गई है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करके एहतियातन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। अभी दोनों संक्रमित खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीमें दोनों की निगरानी कर रही हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी में बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करके जांच कराएं। भीड़भाड़ से बचें, हाथों की सफाई और जरूरत पड़ने पर मास्क पहनें, नाक, आंख और मुंह को बार-बार न छुएं, बुखार या कमजोरी महसूस हो रही है तो यात्रा न करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो एशियाई देशों सहित भारत में भी कोरोना की वापसी हुई है। हालांकि भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है जबकि थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग व चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उधर फरीदाबाद में आज एक और कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले बीते दिन गुरुवार को फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। जबकि बीके अस्पताल में कोविड जांच की सुविधा ही फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जबकि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध है। ईएसआईसी प्रबंधन का दावा है कि सरकार के आदेश आने पर तुरंत प्रभाव से वहां आइसोलेशन वार्ड भी शुरू कर दिया जाएगा। बीके अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोविड जांच के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: