- मोहम्मद रिजवान
Varanasi (dil India live). समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 86 पितृकुंड वार्ड के गठन हेतु एक बैठक शहर दक्षिणी के अध्यक्ष अजहर अली सिद्दीकी के अध्यक्षता में अहमद रज़ा साहब के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के वार्ड की मजबूती के लिए सर्वसम्मत से अमन खान को पितरकुंडा का वार्ड अध्यक्ष चुना गया। वक्ताओं ने कहा कि अमन खां के अध्यक्ष बनने से संगठन को पितरकुंडा वार्ड में मजबूती मिलेगी।
जिसमें प्रमुख रूप से महानगर महासचिव योगेंद्र यादव, दिलशाद अहमद, पप्पू चौरसिया, सोहराब खान, अनिल साहू, धीरज यादव, अब्दुल कलाम, जन्नत अख्तर, शादाब अहमद, सलमान फैसल आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें