शनिवार, 18 जनवरी 2025

एंटी करप्शन की कार्रवाई से मचा हड़कंप

चौकी प्रभारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


मोहम्मद रिजवान 
Muzaffar Nagar (dil India live). एंटी करप्शन की कार्रवाई से मुजफ्फरनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चौकी प्रभारी 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार गिरफ्तार हो गया। मुजफ्फरनगर में एंटी करप्शन टीम को चौकी इंचार्ज के रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी जिस पर यह कार्रवाई हुई।

समाचार में बताया गया है कि एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने चौकी पर छापेमारी की और सभी रिकॉर्ड की जांच की। महिला ने आरोप लगाया था कि दारोगा ने जमानत दिलवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार दारोगा के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से मुजफ्फरनगर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर जगह जगह चर्चाएं हो रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...