गुरुवार, 23 जनवरी 2025

Kunde ki gharo में हो रही फातेहा, शिरनी चखने जुट रहें लोग

रोज़ी रोटी में बरकत को मुस्लिम घरों में इमाम जाफर सादिक के कूंडे की हुई नज़र 

एक-दूसरे के घरों में शिरनी चखने पहुंच रहे अकीदतमंद

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). Desh Duniya की तरह ही वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में इमाम जाफर के कुंडे की फातेहा कराने और फातेहा का तबर्रुक चखने लोग उमड़ रहे हैं।इमाम हज़रत जाफर सादिक की फातिहा सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही शुरू हो गई। जिसके बाद अकीदतमंद घरों में फातिहा का तबर्रुक चखने के लिए पहुंचने लगे। इसे लेकर बच्चों में ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला।

शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि इमाम जाफर सादिक ने रोजी-रोटी में बरकत के लिए इस नजर (फातिहा) के बारे में कौम से कहा था। तभी से यह फातिहा करायी जाती है। दरअसल इस्लामिक कैलेण्डर के रजब माह की 22 तारीख को 1444 हिजरी से इसकी शुरुआत हुई थी।

बनारस के मुस्लिम बहुल इलाकों मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, दाल मंडी, भेलूपुर, गौरीगंज, शिवाला, रामनगर, अर्दली बाजार, प्रहलाद घाट, नक्की घाट, लल्लापुरा, दरगाह फातमान, काली महल, रामनगर, लाट सरैया में सुबह से शाम तक कुंडे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।

इस संबंध में हाजी फरमान हैदर ने बताया कि कूंडे का पर्व हर वर्ष 22 रजब को छठवें इमाम हजरत इमाम जाफर सादिक की नजर व फातिहा के साथ मनाया जाता है। इसमें घरों में लज़ीज़ पकवान, खीर-पूड़ी, मीठी टिकिया, जलेबी और कई तरीके के पकवान बनाए जाते हैं। इस फातिहा में रोजी-रोटी में बरकत व लिए रब की रहमत व देश और दुनिया में अमन के लिए इस फातिहा के दौरान दुआएं मांगी जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...