रविवार, 19 जनवरी 2025

217 लोगों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण 40 में निकला मोतियाबिंद

सभी का होगा मोतियाबिंद का आपरेशन वो भी निःशुल्क 


  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के भन्दहा कला, कैथी केंद्र पर किया गया। शिविर में कुल 217 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमे से चिन्हित 40 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जायेगी। ऑपरेशन के लिए सभी मरीजों को अस्पताल की बस द्वारा रिंग रोड माधोपुर स्थित आरजेआई अस्पताल ले जाया गया जहाँ अन्य आवश्यक जांच के उपरान्त सोमवार को आपरेशन किया जाएगा। सभी मरीजो को वापस मंगलवार को अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा इन लोगों का 23 फरवरी को पुनः परीक्षण इसी केंद्र पर किया जाएगा। 

नेत्र परीक्षण शिविर में आरजे अस्पताल की टीम में युगल चन्द्र के नेत्रित्व में रिया, शालू, संजू, जयेंद्र और आशुतोष शामिल रहे।आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि जिला अंधत्व निवारण समिति और आशा ट्रस्ट के सौजन्य से ऐसे शिविर भविष्य में भी लगाये जायेंगे जिससे क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों को मोतियाबिंद से निजात मिल सके। शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, जनक नंदिनी, ज्योति सिंह, नर नाहर पाण्डेय, रमेश प्रसाद, मिथिलेश दुबे, महेंद्र राठोर, सूरज पाण्डेय, सत्येन्द्र दुबे, घनश्याम सिंह, आंचल, मोनी, सुनीता, साधना पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...