चादर चढ़ाने मलंग शाह के दर पर उमड़ा हुजूम, हुई इश्तेमाई दुआख्वानी
![]() |
हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में जुटे लोग (फाइल फोटो) |
शाम में महफिल-ए-कव्वाली का सूफियाना कलाम हाजी अब्दुल वहीद (मोला दा) की अगुवाई में उनके दौलतखाने पर किया गया। बाद नमाज़ ए मगरिब चादरपोशी एवं कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। ऐसे ही नमाज़ ए इशा की नमाज के बाद महफिल ए मीलाद शरीफ और जलसे का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी था। कारी मुहम्मद शायान की तिलावत-ए-कलाम पाक से शुरू हुए जलसे में वसीम अत्तारी ने बेहतरीन नात का नजराना पेश कर लोगों को देर रात तक बांधे रखा। इस मौके पर मौलाना शकील अहमद व मौलाना कारी आबिद ने औलिया-ए-कराम की जिंदगी और उनके करामात पर रौशनी डाली। जलसे की निजामत कारी जावेद रिज़वी कर रहे थे। उर्स कमेटी मलंग शाह के सचिव हाजी अब्दुल वहीद (मौला दा) आए हुए लोगों का खैरमकदम कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें