गुरुवार, 30 जनवरी 2025

Imam Hussain की जयंती 2 फरवरी को, १३ को मनाया जाएगा शबे बरात

मस्जिदों और कब्रिस्तानों में तेज होगी तैयारियां 

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि नबी के नवासे इमाम हुसैन की जयंती इस बार 2 फरवरी को और शबे बरात 13 को मनाया जाएगा। गुरुवार ३० जनवरी को इस्लामी कैलेंडर के 8 वे महीने शाबान का चांद देखा गया और देश के अन्य शहरों के साथ बनारस में भी इसकी तस्दीक हुई।

३१ जनवरी जुमा के दिन शाबान की पहली तारीख होगी। इस हिसाब से शाबान की १४ तारीख गुरुवार जुमेरात यानी १३ फरवरी को शबे बारात पूरे अकीदत के साथ मनाई जाएगी। २ फरवरी और तीन फरवरी को क्रमशः शहीद ए करबला इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की जयंती मनाई जाएगी। महफिलों का सिलसिला शनिवार १ फरवरी से ही शुरू हो जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का जन्म १४४२ साल पहले ३ शाबान सन ४ हिजरी को मदीने में हुआ था। आप प्यारे नबी हजरत मोहम्मद (से.) के छोटे नवासे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...