बरसात नहीं बल्कि लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं यहां लोग
Varanasi (dil India live)। वरुणापार का सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहे से विकास के आंसु निकल रहे हैं। सुंदरीकरण के नाम पर अभी बीते दिनों एक विभाग द्वारा पांडेयपुर चौराहा पर खुदाई की गयी थी विभाग के कर्मचारियों ने खुदाई के दौरान जल कल की पाइपलाइन ही संभवतः ध्वस्त कर दिया जिससे पूरा चौराहा ताल तलैया बन गया है। पहले ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई फिर जलकल विभाग भी परेशान हो गया, अब राहगीरों को आने जाने में घोर दुश्वारियां उठानी पड़ रही है। पहले जाम, अब पानी से पैदल यात्रा करने वाले और भी परेशान हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें