रविवार, 5 जनवरी 2025

कौशल विकास केंद्र की उत्कृष्ट छात्राओं को किया गया पुरस्कार प्रदान कर अलंकृत



Varanasi (dil India live). मां वैष्णवी त्रिकुटा कुटिया, अमर पट्टी चिराईगांव में कौशल विकास केंद्रों की उत्कृष्ट छात्राओं को रविवार को पुरस्कार प्रदान कर अलंकृत किया गया, साथ ही चोलापुर चिरईगांव ब्लॉक के दर्जनों गांव के बुजुर्ग पुरुष, महिलाओं को शीतलहर के मद्देनजर कंबल बाटा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार के स्टांप शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा गांव हमारे देश का हृदय है जब गांव विकास करेगा तो देश तरक्की करेगा। विशिष्ट अतिथि पायल लक्ष्मी सोनी रही जिन्होंने छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजक त्रिकुटिया के महंत शंभू भगत ने किया। कार्यक्रम को डॉक्टर एस के विश्वकर्मा, अवधेश अग्रहरि, संतोष चौरसिया, विनय श्रीवास्तव, प्यारेलाल पहलवान, डॉक्टर संतोष यादव, अमरावती, अमरदेव यादव, सुनीता यादव पार्षद उमाशंकर ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. जयशंकर जय ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन कौशल विकास केंद्र के प्रबंधक उपेंद्र यादव ने किया। वीरू यादव ने अपनी संगत के साथ बिरहा गीत द्वारा कार्यक्रम में मधुर रस घोले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधुरी गोस्वामी, मदन यादव, पप्पू पांडे, निर्मला देवी, अंकित गौतम, उषा कनौजिया, मुदित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Desh Duniya में आज मनाया जा रहा है Khwaja Garib Nawaz का उर्स

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह को याद कर रही है दुनिया  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). Ajmer के साथ ही ख़्वाजा मोईनुद...