मंगलवार, 14 जनवरी 2025

भीषण ठंड के बीच कल से खुल रहा स्कूल

अभिभावकों की चिंता, कैसे भीषण ठंड में स्कूल जाएगा बच्चा 

फाइल फोटो दिल इंडिया लाइव 

Varanasi (dil India live). हाड़ मास कपा देने वाली भीषण ठंड व कोहरे के बीच ठंड की छुट्टियां आज संपन्न हो रही है। इसी के साथ कल से सभी स्कूल कॉलेज खुल सकता है। ऐसे में दो दिन सामान्य ठंड के बाद आज अचानक तेज ठंड ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। खास कर जिनके बच्चे केजी से आठवीं कक्षा में शिक्षा ले रहे हैं वो ज्यादा चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से ठंड लौटी है उससे सभी का चिंतित होना स्वाभाविक है। ऐसे में सभी को डीएम साहब से उम्मीद है कि वो छुट्टियां आगे बढ़ा दें। अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन या बेसिक शिक्षा अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं या वास्तव में कल से स्कूल खुल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हजरत अली की जयंती पर निकला जुलूस, उमड़ा हुजूम

सेमिनार में हुई सर्वधर्म समभाव की बातें, जगह-जगह सजी महफ़िलें  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). 13 रजब 1446 हिजरी मंगलवार को देश औ...