शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

Ghazipur में सड़क दुघर्टना में आठ की मौत से मचा कोहराम

कुंभ से लौट रहे थे सभी, चीख पुकार के बीच पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी 


Mohd Rizwan 

Ghazipur (dil India live)। प्रयागराज कुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन‌ को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी है, जिसमें आठ लोगों की मौत की खबर है और अन्य सभी लोग घायल हो हैं। हादसा उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के नंदगंज थाने के पास कुसमी कला इलाके में हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय पिकअप वैन में लगभग 24 श्रद्धालु यात्री सवार थे। तभी ट्रक ने पिकअप को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद हर तरफ चीख पुकार शुरू हो गई। आसपास के लोगो ने दौड़ कर दुर्घटनाग्रस्त लोगो को मदद पहुचाई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कुल 6 लोगो की मौत हो गई है। 13 अन्य घायल बताये जा रहे है।

दुर्घटना में सभी घायल बांसगांव गोरखपुर के बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम अभी जानकारी में नहीं आये है। समाचार लिखे जाने तक सभी 13 घायलों का इलाज गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार इनमे कई गंभीर रूप से घायल भी है। दुर्घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गाज़ीपुर आर्यका अखौरी ने बताया है कि ये सभी लोग कुंभ से नहा कर आ रहे थे।

हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के हरदीचक गांव के निवासी थे। मृतकों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। उनकी पहचान इस प्रकार है:

अमर सिंह (45) पुत्र शंभू सिंह

नित्या सिंह (5) पुत्री अमर सिंह

सुधा चौरसिया (55) पत्नी त्रिलोकी चौरसिया

सुरेंद्र गुप्ता (54) पुत्र रामप्यारे गुप्ता

लीलावती (40) पत्नी सिधु गुप्ता

श्याम सुंदर (45) पुत्र शहजादे सिंह

पुष्पा देवी (स्नेहलता) (40) पत्नी अजय यादव

गुलाबी देवी (45) पत्नी रविंद्र यादव

घटनास्थल पर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...