रविवार, 12 जनवरी 2025

हज़रत अमानुल्लाह शाह के उर्स पर जुटे अकीदतमंद

अमानुल्लाह शाह के उर्स पर हुई कुरानख्वानी चला लंगर

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). ईद मिलादुन्नबी का अजीमुश्शान जलसा व हज़रत अमानुल्लाह शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह (हंकार टोला बगीचा) का उर्स इतवार की देर रात शुरू हुआ। इस दौरान हज़रत के दर पर फातेहा, गुस्ल और कुरानख्वानी के साथ ही कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान बाबा के दर पर लोगो का हुजूम उमड़ा हुआ था। आयोजन में शाहिद कुरेशी, कासिम कुरेशी, बब्लू कुरेशी, शमीम अहमद, डलली खान, चीन बादशाह आदि मौजूद थे। कय्यूम कुरैशी ( गुड्डू ) वह करीम खान (भोले) उर्स में आए लोगों का खैरमकदम कर रहे थे।

इस मौके पर मदरसा गरीब नवाज नई सड़क पर लंगरे आम का भी इस दौरान आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक नात शरीफ की गूंज सुनाई दे रही थी। सोमवार बाद नमाज़े असर चादर व गागर और बाद नमाज़े इशा महफिले समां का आयोजन किया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Varanasi police का बड़ा खुलासा, सिहोरी गिरोह के 7 IPL सट्टेबाज गिरफ्तार

छित्तूपुरा से हुई गिरफ्तारी, गैंग में शामिल तीन सगे भाई भी गिरफ्तार - गिरोह का सरगना है पीडीआर का हर्षित चंदानी है फरार Mohd Rizwan  Vara...