रविवार, 5 जनवरी 2025

New Delhi में बढ़ गया क्राइम, दिनदहाड़े सोने की लूट से हड़कंप

लुटेरे 12 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी, शॉप से ले उड़े 


Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनदहाड़े सोने की लूट से हड़कंप मच गया। मंगोलपुरी इलाके में रविवार को एक ज्वेलरी शोरूम को लुटेरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि वहां से लुटेरे 12 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ले गए। पुलिस ने बताया कि 8 लुटेरों ने धारदार हथियार लेकर शोरूम में दाखिल हुए थे। डकैतों ने आसपास की दुकानों को भी लूटने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदारों ने उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इसके बाद लुटेरे मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए दुकानों के और इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल इस घटना से वहां हड़कंप मच गया साथ ही व्यापारी कैसे बेखौफ होकर व्यापार करें यह एक बड़ा सवाल लोगों की जुबां पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Desh Duniya में आज मनाया जा रहा है Khwaja Garib Nawaz का उर्स

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह को याद कर रही है दुनिया  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). Ajmer के साथ ही ख़्वाजा मोईनुद...