dil India live
Varanasi। देश में रजब का चाँद नज़र आ गया है। शबे मेराज 26 जनवरी बरोज इतवार को होगी। बनारस में इश्तेमाई रुयते हेलाल कमेटी ने शबे मेराज का ऐलान किया है। कमेटी के संयोजक ने इसकी पुष्टि करते हुए 26 जनवरी को शबे मेराज होने का ऐलान किया है।
उधर सदर शहर काजी मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने प्रेस नोट में कहा कि बनारस में धुंध होने के चलते चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, मगर आसपास के कई हिस्सों में चांद दिखाई दिया है इसलिए ऐलान किया जाता है कि रजब की एक तारीख दो जनवरी को होगी और सरकार ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 7 जनवरी 6 रजब को मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें