सोनू सूद ने अजमेर ख्वाजा के उर्स में भेजा अकीदत की चादर
अरविंद केजरीवाल ने अमन-शांति और चुनावी में जीत की किया प्रार्थना
@Mohd Rizwan
Ajmer (dil India live). Hazrat Khwaja Moinuddin Hasan chishti (सरकार गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह) के 813 वें उर्स के मौके पर अजमेर दरगाह में राजनेताओं और वीआईपी चादरों का दौर जुमेरात को भी जारी रहा। गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से चादर पेश की गई। यह चादर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ. आई. इस्माइली के नेतृत्व में पेश की गई। उधर अभिनेता और सोशल वर्कर सोनू सूद की भी चादर अजमेर शरीफ में पेश की गई।
अरविंद केजरीवाल की चादर पेश करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा, परवेज़ नूर, वकार खान और सैय्यद आबिद जैसे सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल और आतिशी द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया। संदेश में देश में अमन-चैन, खुशहाली और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता की दुआ की गई।
एफ. आई. इस्माइली ने बताया कि दरगाह पर चादर पेश कर देश में शांति, भाईचारा और खुशहाली की प्रार्थना की गई। साथ ही, दिल्ली में होने वाले आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की जीत के लिए भी दुआ मांगी गई। एफ. आई. इस्माइली ने कहा कि दिल्ली में चुनावी माहौल अलग है, लेकिन "काम करने वाली पार्टी" को जनता का समर्थन जरूर मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियां और काम जनता को प्रभावित करेंगे।
गौरतलब हो कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स की छठी का कुल हो जाने के बावजूद दरगाह में जियारत करने आने वालों का सिलसिला जारी है। करीब आधा दर्जन वीआईपी के अलावा आम जायरीन भी जुलूस के रूप में चादर पेशकर दुआ मांग रहे हैं। रात्रि में दरगाह का आस्ताना बंद हो जाने के बाद तेज सर्दी के बावजूद खादिमों की गद्दियों व उनके मकानों में कव्वालियों का दौर जारी है। ख्वाजा साहब का आस्ताना सुबह खुलने से पहले ही अकीदतमंद चादर पेश करने के लिए बेगमी दालान के बाहर अहाता-ए-नूर और सवाली गेट के बार खड़े हो गए। इस दौरान पायंती दरवाजा के सामने होने वाली कव्वाली की गूंज के बीच अकीदतमंद ने ख्वाजासाहब की शान में नारे लगाते हुए चादर और फूल पेश कर रहे हैं। यह सिलसिला आस्ताना बंद होने तक लगातार जारी है।
नितिन गडकरी की भी पेश हुई चादर
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चादर लेकर महाराष्ट्र के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन जफर खान बुधवार को दरगाह पहुंचे थे। उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी और गडकरी का संदेश पढ़कर सुनाया। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदत्त के समर्थकों ने उनकी ओर से भेजी चादर ख्वाजासाहब की दरगाह में पेश कर दुआ मांगी और उनका संदेश पढ़कर सुनाया। वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार की चादर लेकर उनके समर्थक पार्टी के महासचिव अमेर जैतवाला अपने सहयोगियों के साथ अजमेर आए। अभिनेता व समाज सेवक सोनू सूद की ओर उनके करीबी शहबाज कुरैशी, यासीन कादरी आदि ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के अवसर पर चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी। खादिम सैयद महफूल बिलाल ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें