देखी व्यवस्था, बेतरतीब खड़े वाहनों को कराया दुरुस्त, जाम से दिलाईं निजात
मोहम्मद रिजवान
Varanasi (dil India live). अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी डा. एस् चन्नप्पा द्वारा पुलिस बल के साथ जुमा की नमाज के दृष्टिगत बेनियागाग तिराहा से नई सड़क, मस्जिद लंगडे हाफिज, दालमंडी होते हुए रामापुरा तक पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण अभियान/सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बेतरतीब खड़े वाहनो का विधिक कार्यवाही कराते हुए तरतीबवार खड़ा करने एवं अतिक्रमण अभियान तथा यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने अधिनस्थों को की सुझाव भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें