बुधवार, 1 जनवरी 2025

Samajwadi party के दफ्तर का माहौल हुआ नूरानी

ख़्वाजा के उर्स में सपा ने भेजा चादर

मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए अखिलेश यादव संग मांगी गई दुआएं 


  • मोहम्मद रिजवान 

Lucknow (dil India live). समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन-चिश्ती (र.अ.) के 813 वें सालाना उर्स के मौके पर मुल्क में अमन और खुशहाली, भाईचारा तथा उत्तर प्रदेश की तरक्की की कामना के साथ हजरत पीर बरकत मियां हाशमी नियाजी मदारी कौमी सदर, चिश्तिया कमेटी उत्तर प्रदेश को चादर सौंपी। यह पवित्र चादर दरबार ख्वाजा साहब में सैयद नजर हुसैन चिश्ती गद्दीनशीन अजमेर शरीफ की सरपरस्ती में 07 जनवरी 2025 को सालाना उर्स के मौके पर पेश होगी।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय,  राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मुजीब खां, हाफिज एजाज शाह, शमशाद फारूकी, डॉ0 राजेश सिंह, संजय यादव, राशिद अली, अजहर जमाल, कामरान अहमद सोनू, इरफान अहमद पिन्टू, विजय नारायण यादव मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

New Delhi में बढ़ गया क्राइम, दिनदहाड़े सोने की लूट से हड़कंप

लुटेरे 12 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी, शॉप से ले उड़े  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live).  देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनदहाड़े सोने की ...