शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

अब Inter college का टाइम बदला गया

9 वीं से 12 तक की क्लासेज 10 से 2 बजे तक चलेगी 

Varanasi (dil India live)। जनपद में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के समय में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बदलाव किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संचालित होंगी। इससे हाईस्कूल और इंटर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को राहत मिलेगी। हालांकि दर्जा 8 वीं तक की कक्षाओं को 14 जनवरी तक भीषण ठंड को देखते हुए पहले ही बंद किया गया है। वाराणसी में फिलहाल ठण्ड का सितम जारी है। सुबह और रात के अलावा सर्दी और गलन से सभी बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मौसम में राहत के आसार नहीं हैं। अब देखना यह है कि जन-जीवन कब सामान्य होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

New Delhi में बढ़ गया क्राइम, दिनदहाड़े सोने की लूट से हड़कंप

लुटेरे 12 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी, शॉप से ले उड़े  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live).  देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनदहाड़े सोने की ...