सपा ने गंगा के पार दफनाया 'चाइनीज मांझा' रुपी राक्षस
नमो घाट से अस्सी घाट तक मोटर बोट पर राक्षस लेकर किया अनोखा विरोध
- Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). वाराणसी में गंगा की लहरों पर अचानक मोटर बोट में राक्षस रुपी पुतला दिखा तो बच्चे चिल्ला उठें भैय्या वो देखो वोट पर अंकल राक्षस लेकर जा रहे हैं। इस दौरान लोगों में कौतूहल मच गया। मोटर बोट पर यह राक्षस रुपी पुतला 'चाइनीज मांझा' का प्रतीक था। जिसे सपा नेता किशन दीक्षित और सपा कार्यकर्ताओं ने बनवाया था। 21 फिट ऊंचे इस पुतले को गंगा में सराय मोहना घाट से बोट पर सवार किया गया और नमो घाट होते हुए यह राक्षस का पुतला दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट गया। जहां गंगा उस पार रेत में दफन किया गया।
सपा का बड़ा आरोप
सपा नेता किशन दीक्षित ने कहा कि चाइनीज मांझा का आतंक देशभर में फैला हुआ है। यह मांझा न केवल पक्षियों की जान ले रहा है, बल्कि इंसानों की भी जान ले रहा है। आए दिन चाइनीज मांझा के कारण लोगों की मौत की खबरें सुनने को मिलती हैं। फिर भी यह मौत का सामान बाजार में खुलेआम बिक रहा है। यह सवाल उठता है कि जब चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध है, तो फिर यह बाजार में कैसे बिक रहा है? इसका जवाब है सत्ता और प्रशासन की नाकामी। सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह मौत का सामान बाजार में बिक रहा है। पूर्व पार्षद मनोज यादव ने कहा कि चाइनीज मांझा के कारण होने वाली मौतों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यह एक गंभीर समस्या है, जिसका समाधान जल्दी से जल्दी निकाला जाना चाहिए। सरकार और प्रशासन को चाइनीज मांझा की बिक्री पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। इसके अलावा, लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए कि चाइनीज मांझा का उपयोग न करें।
कौतूहल बना 21 फिट का मांझा राक्षस
21 फीट का चाइनीज राक्षस का पुतला गंगा घाट किनारे लोगों के कौतूहल का विषय बना रहा। पर्यटकों के साथ ही काशीवासी पुतले संग सेल्फी लेते दिखे। विरोध यात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि वे चाइनीज मांझे के विरोध में हैं और सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा जमकर सत्ता और शासन के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें