शनिवार, 25 जनवरी 2025

मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं

स्कूली बच्चों ने मतदाता रैली निकल कर किया जागरूक

मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जा सके। मतदता ही लोकतंत्र को जीवंत और गतिशील बनाते हैँं। इसलिए 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा वोटर सूची में नाम दर्ज कराकर देश को और मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।

शनिवार को चिरईगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल आरती देवी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जगरूक करना और आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिशि्चत कराना है। मतदाता जागरूकता रैली में बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते चल रहे थे।


इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान अनिवार्यं है। मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारे भविष्य को दिशा देने का साधन है। उन्हौंने वोटर बनने की प्रकिया, मतदाता सूची और मतदान का महत्व बताया। आपको जब भी मतदाता बनने का मौका मिलता है 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक, फॉर्म-6 भर कर वोटर बन सकते हैं। इस अवसर पर सभी ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। 

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं, दुनिया,भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं का सम्मान करती है। हमेशा से मतदताओं ने सरकारों का चयन बिना किसी भेदभाव और डर के किया है।हम सब को मिलकर इस व्यवस्था को बनाए रखना है,और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, रेखा उपाध्याय, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता अभिभावकगण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...