परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी और इसरा ने लगाया निःशुल्क कैंप
Varanasi (dil India live). परवाज़ वेलफेयर सोसाइटी और और ISSRA के जानिब से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लोहता में किया गया। इस पहले फ्री मेडिकल कैम्प में 107 मरीजों की चिकित्सकों ने जांच की। इस मौके पर डाक्टरों ने मरीजों को जहां उचित चिकित्सकीय सलाह दी वहीं 2 दिन की दवाईयां भी निःशुल्क दी गई। इस मौके पर गहरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने बताया कि यह पहला मेडिकल कैम्प था जो हाज़ी अब्दुल ख़ालिक़ क़ादरी मंज़िल, बड़ी मस्जिद लोहता में लगाया गया था जो बेहद सफल रहा और इसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि दूसरा कैम्प मदरसा इस्लाहुल मोमेनीन धमरिया लोहता में लगाया गया जिसमें 151 मरीजों को डाक्टरों द्वारा देखा गया और उन्हें 2 से 3 दिन की दवाईयां दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें