Varanasi (dil India live)। ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में शुक्रवार को 150 से अधिक मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया। श्री ठाकुर राधामाधव लाल ट्रस्ट एवं हिन्दू सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण) एवं नेत्र परीक्षण शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया, जिसमे से लगभग 90 मरीजों को लेंस सहित चश्मा प्रदान किया गया, वहीं दो दर्जन मरीजों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया, सोमवार को इन्हें पुनः जाँच के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद मंगलवार को इनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा आधा दर्जन मरीजों में रेटिना की समस्या भी आई जिनके उपचार के लिए भी दवाइयां और अन्य उपचार भी चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष शचि कुमार साह ने बताया कि प्रतिवर्ष इस तरह का शिविर आयोजित किया जाता है जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग लाभ उठाते है।
इसके पूर्व निःशुल्क शिविर का शुभारंभ श्रीधाम वृंदावन के राधारमण मंदिर के महाराज आलोक कृष्ण गोस्वामी की द्वारा किया गया। इस मौके पर हिंदू सेवा सदन के प्रधानमंत्री राजेन्द्र मोहन साह, जय प्रकाश मूंदड़ा, अनिल रस्तोगी, वीरेंद्र भुराड़िया, राहुल साह, कौस्तुभ साह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नेत्र परीक्षण दल में मोहम्मद शाहिद, गिरधर मल्होत्रा, संतोष श्रीवास्तव, राजकुमार वाही आदि रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें