गुरुवार, 2 जनवरी 2025

सभी board के 8 वीं Class तक की इतने दिन रहेगी छुट्टी

ठंड को देखते हुए बीएसए ने जारी किया स्कूलों के लिए छुट्टी का आदेश


  • सरफराज अहमद 
Varanasi (dil India live). शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वाराणसी के बीएसए डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने भी छुट्टी का आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर प्रभावी रहेगा। डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है।इस क्रम में जनपद वाराणसी के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में इस दौरान शीतकालीन अवकाश रहेंगा। उन्होंने बताया कि आदेश की प्रति सभी स्कूलों को भेज दिया है।
 उधर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए शीतलहर को देखते हुए 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...