रविवार, 5 जनवरी 2025

UP Board की Pre Board परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी तक

भीषण ठंड के बीच प्री बोर्ड की परीक्षा कैसे देंगे छात्र बड़ा सवाल 


मोहम्मद रिजवान 
Allahabad (dil India live)। भीषण ठंड के बीच प्री बोर्ड की परीक्षाओं का माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने ऐलान कर दिया है। इस घोषणा भर से ही छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावक सकते में हैं। 

शनिवार को प्री बोर्ड परीक्षाओं की जारी तिथि में कहा गया है कि हाईस्कूल और इंटर की प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी तक स्कूलों में होगी। इस तिथि में कक्षा 9 और कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा होगी। प्री बोर्ड प्रैक्टिकल 4 से 11 जनवरी तक कराए जाने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। अब ऐसे में इस ठंड भरे मौसम में परीक्षा कराना कितना छात्र छात्राओं के साथ न्याय संगत होगा यह तो समय ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

IAS बनना चाहती है अर्जुमंद Fatima, 94% हासिल कर टॉप-10 में बनाई जगह

कलम के सिपाही मो. नवाब की बेटी ने रचा इतिहास Lucknow (dil India live)। कहा जाता है कि जब तालीम, तहज़ीब और तरबियत एक छत के नीचे मिल जाए, तो ...