बुधवार, 22 जनवरी 2025

पितरकुंडा वार्ड के विकास कार्य का विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया उद्घाटन

पार्षद अमरेश गुप्ता उमंग ने जताया विधायक का आभार 




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। शहर दक्षिणी के विधायक, पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के पंकज चौरसिया की गली (लाल-सफेद मंदिर गली) एवं काली महल के बबलू राठौर की गली में चौका- रिसेंटिग के कार्यों का एक साथ उद्धघाटन किया। यह उद्घाटन नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पास किया गया। इस अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक नीलकंठ तिवारी ने पितरकुंडा वार्ड के लिए जो विकास कार्यों का खाका खींचा है उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू व भाजपा पार्षद पितृकुंड वार्ड-86 अमरेश गुप्ता उमंग आदि सम्मानित पार्षदगण एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...