शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

EX MLA रजित प्रसाद यादव की जयंती पर भावविभोर हुए अज़ीज़

मिलनसार व हरदिल अजीज थे रंजित प्रसाद-डॉ उमाशंकर सिंह 
सभा को संबोधित करते हुए डाक्टर उमाशंकर सिंह 

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live)। भारतीय पशुपालक संघ के केंद्रीय कार्यालय तरैया में रजित प्रसाद यादव पूर्व विधायक सैदपुर की 76 वीं जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर सिंह यादव ने उन्हें सादगी की प्रतीक मिलन सार, हरदिल अज़ीज़ व जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि विधायक जी की खासियत रही की जिससे भी वह एक बार मिल लेते थे कई वर्ष बाद भी मिलने पर पहचान लेते थे जयंती समारोह में विजय बहादुर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पशुपालक संघ रामदुलार यादव रामचंद्र मौर्य दिनेश यादव दयाराम यादव ओमप्रकाश मास्टर सुरेश मौर्य ईश्वर चंद पटेल सत्यदेव श्रवण पटेल ने विचार व्यक्त किया अध्यक्षता विजय बहादुर यादव एवं संचालन राजेश यादव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Ramzan ka 8 roza मुकम्मल, मंगल को पूरा होगा अशरा

मस्जिद बुद्धू छैला समेत कई मस्जिदों में तरावीह मुकम्मल  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). मुक़द्दस रमजान का पहला अशरा रहमतों का अपन...