सोमवार, 4 सितंबर 2023

Sangeet में रूचि रखने वाली बेटियों को हुनर ए बनारस देगा मंच

फेमस मेलोडी सिंगर रूप केडिया हुनर-ए-बनारस की नई टीम मेंबर


Varanasi (dil India live). 04.09.2023. फेमस मेलोडी सिंगर रूप केडिया हुनर-ए-बनारस की नई टीम मेंबर के रूप में शामिल हुई है, ये ग्रामीण क्षेत्र की संगीत में रूचि रखने वाली बेटियों और महिलाओ को प्रशिक्षित करेगी, क्योंकि वह ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं के लिए म्यूजिक और संगीत के क्षेत्र में नई संभावनाओं का दरवाजा खोल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में गाने और संगीत लोगो की एक  धरोहर होती है, लेकिन कई बार वहां की बेटियों और महिलाओं को ऐसे प्लेटफ़ॉर्म नहीं मिलते जो उनके हुनर को सुनिश्चित तरीके से प्रमोट कर सके। रूप केडिया  हुनर-ए-बनारस  के माध्यम से, वे इन महिलाओं को संगीत के क्षेत्र में प्रशिक्षित करके उनके गुण को और निखार सकती हैं, जिससे उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनने का मौका मिल सकता है। इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं को संगीत के प्रति आत्म-समर्पण और आत्म-संवाद की जरूरत होती है, जो उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर सकती है। इस प्रोजेक्ट्स से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव भी आ सकता है, जिससे समाज का सशक्तिकरण और सामाजिक समानता में सुधार हो सकता है।

रूप केडिया जैसी महिलाओं का साहस देखकर, हमें यह याद दिलाता है  कि हर किसी के पास अपनी अपनी दिशा होती है और हमें समाज के हर वर्ग के लोगों को समर्थन देने की आवश्यकता है ताकि हम एक बेहतर और समृद्ध समाज बना सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...