रविवार, 3 सितंबर 2023

Kissan अपनी 1 इंच जमीन नहीं देंगे: किसान न्याय मोर्चा


Varanasi (dil India live). 03.09.2023. किसान न्याय मोर्चा के तत्वाधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन सथवा वाराणसी में हुआ। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव (एडवोकेट) ने कहा कि वैदिक सिटी योजना एवं वर्ल्ड एक्सपो सिटी योजना काशी द्वारा योजना के तहत जो सरकार जमीन का अधिग्रहण करना चाह रही है, आवास विकास परिषद किसान की जमीन लेना चाह रही है, किसान इस योजना का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मांग किया कि यह योजना राज्य सरकार वापस ले.

किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा  प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने कहा यह सरकार किसान की जमीन को हड़पने के लिए अनेक अनेक योजनाएं ला रही है. इसका उद्देश्य किसान की जमीन पर डाका मारना और पूंजी पत्तियों को देना है. इसलिए किसान भी किसी कीमत पर अपनी एक इंच भी जमीन सरकार को नहीं देंगे. अगर जबरदस्ती की गई तो आने वाले दिनों में किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और जिला अधिकारी को ज्ञापन देंगे। उक्त संगोष्ठी बाबूराम पाल राजेश पटेल ( पूर्व प्रधान ) योगीराज पटेल, सुशील पटेल, नंदू पाल, श्याम सुंदर पाल, आरती पटेल, सुषमा पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन अशोक प्रजापति ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...