सोमवार, 11 सितंबर 2023

Janaben zainab का ताबूत उठानें जुटी ख़्वातीन

शहर में कई जगहों पर हुई मजलिसे 



Varanasi (dil India live).11.09.2023. २४ सफर, सोमवार को हजरत अली और जनाबे फातेमा की शेर दिल बेटी शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की बहन जनाबे जैनब की शहादत पर पठानी टोला में कदीमी जुलूस उठाया गया। अंजुमन आबिदिया और अंजुमन सज्जादिया ने नौहाख्वानी व मातम के साथ जुलूस को मीरघूरा इमामबाड़े तक पहुंचाया। लाडले हसन के संयोजन में जुलूस अपनी मंजिल तक पहुंचा। अलम ताबूत और झूले की जियारत करने लोगो की भीड़ उमड़ी। कच्चीसराय में मुर्तुजा हुसैन के निवास पर व मददन दरोगा के इमामबाडे तथा कालीमहल पर सोनी बानो और काविश हुसैन के निवास पर खवातीन ने ताबूत उठाया। हाए सानिया जेहरा, हाए जैनब कुबरा के नारों के साथ सभी ने जनाबे जैनब को खेराजे अकीदत पेश किया। शिया मस्जिद काली महल में तकरीर करते हुए हाजी फरमान हैदर ने कहा की जनाबे जैनब को सारी दुनिया की औरतों को ये पैगाम दिया के जुल्म के सामने कभी सर न झुकाओ और सब्र के साथ जालिम का सामना करो। २५ सफर सन ६६ हिजरी को जनाबे जैनब की शहादत शाम में हुई। आपका रोज़ा सीरिया के दमिश्क के लोगो के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...