सोमवार, 25 सितंबर 2023

BLW के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया हड़ताल

बरेका दुकानदारों में किराया पांच गुना बढ़ाये जाने से नाराज़गी 


Varanasi (dil India live). 25.09.2023. बरेका परिसर कि दुकानों के किराने में पाँच गुना से भी ज्यादा वृद्धि होने के कारण बरेका दुकानदारों ने हड़ताल कर दिया है. इस दौरान व्यापारियों में भारी रोष दिखाई दिया. बरेका में बरेका प्रशासन द्वारा किराया बढ़ाने का आरोप लगा कर दुकानदारों ने सभी दुकान बंद कर दिया है. इस दौरान ठेला व सब्जी विक्रेता भी बन्दी के समर्थन में आ गये हैं. बरेका व्यापार मंडल की संरक्षक योगिता तिवारी ने बताया कि बरेका प्रशासन ने एक साथ पांच गुना दुकानों और प्रतिष्ठानों का किराया बढ़ाया गया है जो किसी भी तरह न्याय संगत नहीं है. इसलिए सभी दुकान बंद कर विरोध जताया जा रहा है. दुकान बंद होने से कर्मचारी रोजमर्रा की चीजों के लिए भटकते नजर आए. बरेका के सभी दुकानदारो सब्जी, फल, फूड स्टाल वाले, सभी प्रकार के व्यवसाईयो ने अपनी अपनी दुकाने बंद रख कर बारेका के सभी कर्मचारी युनियनो संस्था कर्मचारी परिषद, को आवेदन पत्र देकर सहयोग की अपील की है साथ ही बरेका व्यपार मंडल द्वारा ग्रमीण बच्चियों को पूर्व में आयोजित प्रतियोगीता हेतु प्रमाण पत्र वितरित किया गया. बैठक मे व्यपार मंडल पदाधिकारियों समेत कर्मचारी परिषद के श्रीकांत यादव, हरिशंकर यादव, नवीन सिन्हा, कृष्ण मोहन तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें.

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...