मंगलवार, 5 सितंबर 2023

DPS Kashi ने जीता 17 वीं राज्य स्तर ताइक्वांडो प्रतियोगिता

अर्णव, सुशील व अनुराग ऋषि ने जीता स्वर्ण पदक 



Varanasi (dil India live). 05.09.2023.17 वीं राज्य  स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2 और 3 सितंबर को चौक स्टेडियम लखनऊ के लालजी टंडन बैडमिंटन हॉल में आयोजित की गई थी. डीपीएस काशी के छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान अर्णव सिंह, सुशील विश्वकर्मा और अनुराग ऋषि ने स्वर्ण पदक जीता. ऐसे ही सर्वज्ञ, यश नारायण और सत्यम ने रजत पदक जीता. प्रिंस तिवारी, आर्यन, अयान सिंह यादव और मयंक जायसवाल ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर जीत के बाद प्रिंसिपल गणेश सहाय ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में डीपीएस काशी टीम की शानदार सफलता पर छात्रों और कोच राशिद अहमद को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...