मंगलवार, 19 सितंबर 2023

चिकन गुनिया, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा वितरण आज

जागरुकता एवं बचाव कार्य में जुटी प्रबुद्ध जन काशी संस्था 


Varanasi (dil India live). चिकन गुनिया, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रबुद्ध जन काशी संस्था के डा. संजय सिंह गौतम द्वारा जन जागरूकता अभियान एवं दवा वितरण का कार्य पिछले एक सप्ताह से अलग अलग क्षेत्रों में चल रहा है। डा. संजय सिंह गौतम ने बताया कि आज 19 सितंबर मंगलवार को शाम 4:00 से 6:00 बजे भोजुबीर सिंधोरा मार्ग पर मीरापुर बसही चौराहा स्थित चंद्र वाटिका में दवा वितरण एवं परामर्श का कार्य संपन्न होना है। इस अवसर पर विशेष उपस्थिति डॉ. नेहा गुप्ता एम.डी. होम्योपैथी की रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आयोजन में अपने परिचितों को भी सूचित करने की कृपा करें जिससे अधिकाधिक लोग लाभ ले सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...