शनिवार, 2 सितंबर 2023

Masjid में Jamat पर police नोटिस की मानवाधिकार आयोग से शिकायत

Amitabh Thakur ने आदमपुर पुलिस की नोटिस को बताया गैर कानूनी



Varanasi (dil India live).02.09.2023. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना आदमपुर, वाराणसी द्वारा आदमपुर क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी और मुतवल्लियों को मस्जिदों में जमातियों की कोई मीटिंग या कार्यक्रम मस्जिद में आयोजित नहीं किए जाने के संबंध में दी गई नोटिस को गैर कानूनी बताते हुए इसकी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है।

इस नोटिस में प्रभारी निरीक्षक आदमपुर ने सभी मौलवी और मुतवल्ली को आदेश दिया है कि वे अपने मस्जिद में जमतियों की बिना शासन प्रशासन की अनुमति के कोई भी कार्यक्रम या मीटिंग का आयोजन नहीं करने दे, यदि उनके द्वारा कोई मीटिंग या कार्यक्रम किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगाया जाना प्रथम दृष्टया संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस प्रकार का विधि विरुद्ध आदेश देने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...