मंगलवार, 12 सितंबर 2023

STF ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे 

-अलग-अलग जिलों के चार आरोपियों को किया STF ने गिरफ्तार


Lucknow (dil India live). 12.09.2023. STF ने इंदिरा नगर के सेक्टर 19 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कॉल सेंटर के जरिए, बेरोजगारों को जाल में फंसाकर नौकरी का झांसा देते हुए, उनसे ठगी करते थे। एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने बताया कि मूलरूप से मिर्जापुर के रहने वाले राजन श्रीवास्तव, गोरखपुर के राकेश शर्मा, प्रतापगढ़ के सुरेंद्र प्रताप सिंह और हरदोई के सुमेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी वर्तमान में ओम प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में रहते थे और यहीं पर कॉल सेंटर चलाते थे.

  आरोपियों से पूछताछ में, एसटीएफ को पता चला कि उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जिस पर अलग-अलग विभागों में नौकरी देने से संबंधी नोटिफिकेशन अपलोड करते हैं. उसमें नौकरी के आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जो लोग नौकरी के लिए संपर्क करते हैं. उनसे आरोपी रकम वसूल कर नौकरी लगवाने का दावा करते थे. उसके बाद पैसा हड़प कर, मोबाइल नंबर बंद कर देते थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले तीन साल से इस तरह से धन उगाही कर रहे थे। एसटीएफ आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...