रविवार, 3 सितंबर 2023

Kashi district आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के कंपटीशन में दिखाया दम

चैंपियन हुए शिवांक मिश्रा, उपविजेता बने सृजन वर्मा



Varanasi (dil India live). 03.09.2023. काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रैसलिंग एसोसिएशन द्वारा अशोक पटेल की स्मृति में आर्म रैसलिंग कंपटीशन  सरसौली, चांदमारी रोड स्थित एक भवन में आयोजित किया गया। यह कंपटीशन जीरो से 55 किलो 55 से 60 किलो, 60 से 65 किलो, 70किलो, 75किलो, 80 किलो तथा 80 प्लस भार वर्ग में आयोजित हुआ। काशी डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग एसोसिएशन  के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी अतुल त्रिपाठी थे. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैजल महतो ने किया। विशिष्ट अतिथि एसओ शिवपुर थे। प्रतियोगिता के चैंपियन शिवांक मिश्रा जब की उपविजेता सृजन वर्मा रहे।

इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में शरद वर्मा मोहम्मद शाहिद ड राहुल राज तथा ज्ञान सिंह का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा... 0 से 50 किलो भार वर्ग में नियाज अहमद प्रथम, 50 से 55 किलो भार वर्ग में रोहित कुमार प्रथम, 55 से 60 किलो भार वर्ग में शिवांक मिश्रा प्रथम, 60 से 65 किलो भार वर्ग में अमन गुप्ता प्रथम, 65 से 70 किलो भार वर्ग में नीरज मिश्रा प्रथम, 70 से 75 किलो भार वर्ग में गौरव सिंह प्रथम, 75 से 80 किलो भार वर्ग में आयुष सिंह प्रथम, 80 से 85 किलो भार वर्ग में सृजन वर्मा प्रथम, तथा 85 से अधिक भार वर्ग में नवनीत राय प्रथम आए। लेफ्ट हैंड के कंपटीशन में अनमोल सिंह प्रथम तथा ओपन मैच में आदर्श सिंह रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...