शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

Congress बोली : हो रही है संविधान बदलने की साजिश

अल्पसंख्यक कांग्रेस का शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान 





Varanasi (dil India live).01.09.2023. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले पूरे प्रदेश में 1 सितंबर से 6 सितंबर तक मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत आज वाराणसी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के बैनर तले  जिला अध्यक्ष मुनीर नज़्म सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे के संयोजन में रामनगर में साहित्य नाका, मस्जिद और जमियत खां की मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज़ बाद पर्चा वितरित किया गया। साथ ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रध्दासुमन अर्पित की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान में छेड़छाड़ कर संविधान बदलने की की साजिश कर रही हैं। जिसके विरोध में कांग्रेस इस मुहिम की शुरुआत आज से कि है। कब्बन ने कहा की प्रत्येक वार्डो ब्लॉकों में क्रमबद्ध हस्ताक्षर अभियान, सभाएं कर दलित, मुस्लिम जनमानस के बीच पर्चा वितरित कर उनसे रूबरू होकर वर्तमान सरकार की क्रियाकलापों से अवगत कराया जाएगा साथ ही कांग्रेस के किए कार्यों को भी याद दिलाया जाएगा।

इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, मुनीर नज़्म सिद्दीकी अब्दुल हमीद डोडे, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, कृष्ण। मुरारी, विजय शंकर रावत,मनोज कुमार, संजय सैनी, अमित कुमार राम, रईस अहमद, नुरुल शेख ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...