गुरुवार, 14 सितंबर 2023

IAJ ने की हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग

हिन्दी दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से पांच विभूतियों को हिन्दी सेवक सम्मान



Varanasi (dil India live). 14.09.2023. हिन्दी दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) की ओर से कबीर चौरा स्थित एसवीआई मीडिया & ट्रेनिंग के सभागार में गुरुवार को पांच विभूतियों को हिन्दी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रेम शंकर दूबे और विशिष्ट अतिथि ई रामनरेश नरेश थे। अध्यक्षता डा. कैलाश सिंह विकास ने किया। समारोह में डा. प्रेम शंकर दूबे, ई रामनरेश नरेश, डा. सुबास चंद्र, पं प्रकाश मिश्र, राजेन्द्र कुमार सोनी और झरना मुखर्जी को हिंदी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए भारत के सभी विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने और हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग की। अतिथियों का स्वागत अरविन्द विश्वकर्मा, संचालन डा. के.एल. विकास और धन्यवाद ज्ञापन आशीर्वाद सिंह ने किया। संगोष्ठी में आंनद कुमार सिंह, अयन बोस, सुषमा वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, प्रकाश आचार्य, अनिल नाग, प्रकाश आचार्य, अशरफ, आदिल, मनोज मिश्रा, सुरेश पाण्डेय, ओम शंकर पाण्डेय,  विनय श्रीवास्तव, विक्रम कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...