मंगलवार, 12 सितंबर 2023

Banaras main मनाया गया आला हज़रत का उर्स

बनारस  में मस्जिदों मदरसों में हुआ कुल शरीफ


 Sarfaraz Ahmad

Varanasi (dil India live).12.09.2023. बनारस में इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 105 वां तीन रोजा उर्स-ए-रजवी मंगलवार को पूरी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर मस्जिदों, मदरसों व घरों में आला हजरत का कुल शरीफ 2 बज कर 38 मिनट पर किया गया. उर्स में उलेमा की तकरीर, नात व मनकबत भी नातिया शायरों ने पेश किया.

गौरतलब हो कि देश दुनिया से आला हजरत के दीवाने बरेली शरीफ में न सिर्फ जुटे हुए हैं बल्कि सभी अकीदतमंदों ने जौहर की नमाज़ के बाद दोपहर में 2 बज के 38 मिनट पर कुल शरीफ में हिस्सा भी लिया. इस दौरान देश दुनिया में अमन, मिल्लत और देश की तरक्की के लिए लोगों ने हाथ उठाया. जो लोग बरेली नहीं उर्स में नहीं जा सके वो जहां थे वहीं से आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी को याद करता नजर आया.

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...