सोमवार, 11 सितंबर 2023

Bihar police officer पर हमला करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश अमित चौधरी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार




Mirzapur (dil India live). थाना कछवां व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बीती मध्य रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां व एसओजी/ सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बिहार पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाला तथा 25 हजार का इनामी अपराधी के क्षेत्र में होने की सूचना पर मौके पर दबिश दी गयी। इस दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए शातिर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर अपाचे मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश अमित सिंह चौधरी पुत्र मुन्ना उर्फ सुनील चौधरी निवासी कुराइच थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार के बांये पैर में गोली लग गयी, जिसके कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर, तीन अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया. घायल अपराधी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में हो रहा है, जहां अभियुक्त की स्थिति सामान्य है. अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. यह रोहतास जिले के नोखा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दरोगा और एएसपी के हमले का आरोपी है. शराब तस्करी के कार्य में लिप्त है. यह यूपी से चुराई गई बोलरो को औने पौने दाम में खरीदकर उससे शराब तस्करी का कार्य करता है और पकड़े जाने पर छोड़ कर भाग जाता है जिससे पुलिस कार्यवाही से भी बच जाता है. उक्त पुलिस मुठभेडं के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अभियुक्त का नाम अमित सिंह चौधरी पुत्र मुन्ना उर्फ सुनील चौधरी निवासी कुराइच थाना सासाराम टाउन जिला रोहतास बिहार है.

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...