शनिवार, 9 सितंबर 2023

Sant kabir प्राकट्य स्थली का होगा जीर्णोद्धार

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जल्द करेंगे शिलान्यास


Varanasi (dil India live).09.09.2023. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहां की जल्द ही संत कबीर प्राकट्य स्थली के जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया जाएगा. वाराणसी आगमन पर कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा के महंत गोविन्द दास शास्त्री से मुलाकात के दौरान यह बात उन्होंने कही. इसके लिए महंत ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री और इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की.कहां कि 600 वर्षों से अपनी ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की सुध लेना एवं हमारी आस्था से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का प्रयास काबिले तारीफ है. अगली पीढ़ी के लिए ऐसे स्थलों का जीर्णोद्धार बहुत ही सराहनीय प्रयास है यह कार्य कबीर पंथियों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में संरक्षित किये जाने के लिए लगभग ८.करोड़ की योजना से विकास होने जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...