रविवार, 17 सितंबर 2023

खानकाहे बरकातिया के सज्जादनशी तीन को आएंगे बनारस

खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन प्रो. सैय्यद अमीन मियां मारहरवी के आगमन की तैयारी जोरों पर


Varanasi (dil India live). 17.09.2023. अंजुमन बज्मे कासमी बरकाती बनारस के तत्वधान में 3अकटूबर को मैदान तरक्की-ए-अहले सुन्नत रेवड़ीतालाब में होने वाले जलसे ईद मिलादुन्नबी में भारत की प्रसिद्ध खानकाह मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद अमीन मियां मारहरवी का आगमन हो रहा है. इस अवसर पर पूर्वांचल के हजारों अकीदतमंदों के आने की संभाना जताई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान वह लोगों को बरकाती सिलसिले में मुरीद भी करेंगे. यह सूचना मदरसा खानम जान अरदली बाजार के उस्ताद मौलाना अजहरूल कादरी बरकाती ने देते हुए कहा कि अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने 2009 में उन्हें विश्व के 500 प्रसिद्ध हस्तियों में 44 वा रैंक दिया था.और भारत सहित विश्व के विभिन्न भागों में उनके लाखों मुरीद हैं. वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं और मौजूदा समय में अलबरकात एजुकेशनल ट्रस्ट के सरपरस्त हैं. सूफिजम विचार धारा के प्रचार प्रसार में इनकी देश दुनिया में अहम भूमिका है.

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...