गुरुवार, 7 सितंबर 2023

Varanasi के Arwind kahani सुनाओ प्रतियोगिता के बने विजेता

राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता लखनऊ में सम्पन्न 


Varanasi (dil India live).07.09.2023. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कथा आधारित षष्टम् राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 22, 23, 24 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर, क्षेत्र- चिनहट, राजधानी लखनऊ में हुआ था जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के डायट स्तर पर विजेताओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभाग किए कुल 147 शिक्षकों में से 50 शिक्षकों का चयन पुरस्कार के लिए  हुआ। प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज विकास खंड बड़ागाँव के शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने इस सूची में पाँचवाँ स्थान प्राप्त करते हुए एक बार फिर वाराणसी जनपद का मान बढ़ाया। उच्च प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी विकास खंड पिण्डरा के शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने दूसरी बार पुरस्कार प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागाँव  विजय कुमार यादव सहित जनपद के शिक्षकों अब्दुर्रहमान, वीरेन्द्र सिंह, कमलेश यादव, जहीर अख्तर, सुनील यादव सहित डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने बधाई और शुभकामनाए दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...