शनिवार, 9 सितंबर 2023

Imam Hussain की याद में निकला जुलूस

दालमंडी में उठा ताबूत , बजरडीहा और दुलहीपुर में हुई शब्बेदारी

कई जगहों पर हुआ मजलिसों का एहतमाम  


Varanasi (dil India live). 09.09.2023. आज ९ सितंबर, २२ सफर १४४५ हिजरी शनिवार को भी गम-ए-हुसैन का दौर जारी रहा. दालमंडी में शब्बीर और सफदर के अजाखाने पर मजलिस के बाद ताबूत निकाला गया, जहां अंजुमन हैदरी चौक ने जनाबे सकीना और इमाम हुसैन की याद में दर्द भरे नोहे पेश किए। शिवाला में स्वर्गीय फ़िदा हुसैन के अजाखने से अलम व दुलदुल का जुलूस उठाया गया। अंजुमन जववादिया के जेरे इंतजाम, अंजुमन गुलजारे अब्बासिया, अंजुमन कासीमियां अब्बासिया तथा अंजुमन निशाने अली ने नौहाख्वानी व मातम किया। मजलिस को खिताब करते हुए हाजी फरमान हैदर ने बताया की करबला वालो ने जुल्म के मुकाबले में सब्र को हथियार बनाकर सारी दुनिया में एकता और शांति का संदेश दिया। जुलूस देर रात शिवालय घाट पर समाप्त हुआ। दूसरी ओर बजरडीहा में शिया समाज के लोगो ने शब्बेदारी का आयोजन करके नोहा मातम किया , रात भर शहर की कई अंजुमनों ने नोहा पेश किया। वहीं दुलहीपुर में भी आजादारो ने  शब्बेदारी करके नौहाखवानी व मातम किया। बनारस की तथा चंदौली की कई अंजुमनों ने नौहाख्वानी व मातम में करबला वालो को खेराजे अकीदत पेश किया। चोहट्टा लाल ख़ान तथा दोषीपुरा में पचासे के सिलसिले से ८ दिवसीय मजलिसे शुरू हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...