मनाया जा रहा पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज जन्म शताब्दी वर्ष
Varanasi (dil India live). 01.09.2023. रथयात्रा स्थित एक सभागार में पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज की पुत्री व पंडित किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना के विख्यात तबला साधक पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में उनके शिष्य व संगीत रसिक समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन समारोह के अवसर पर पण्डित किशन महाराज फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा आगामी 2 व 3 सितंबर को स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बताया कि आगामी 2 सितंबर को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा व उनके ग्रुप द्वारा तथा पंडित देवाशीष डे व उनके शिष्यों द्वारा गायन की प्रस्तुति और सौरभ व गौरव मिश्र बंधु द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि वाराणसी के नगर प्रमुख अशोक तिवारी व पूज्य महेश चैतन्य ब्रम्हचारी महाराज व श्री मुथा अशोक जैन पुलिस आयुक्त वाराण विशिष्ट अतिथि होंगे। 3 सितंबर के आयोजन में पद्मश्री भजन/गजल सम्राट अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल गायन, अमरेंद्र मिश्र का सितार वादन, पंडित प्रवीण उद्धव व ग्रुप का तबला वादन होगा। सहयोगी कलाकारों में रमेश मिश्रा (तबला), सचिन चौहान (कीबोर्ड), आशीष मिश्रा (सारंगी) रक्षा आर्या (गिटार) शान् मिश्रा (सिनथेसाइजर) सुधीर गौतम (बांसुरी), रवि त्रिपाठी ( कैजॉन) आदित्य मिश्रा (तबला), अमृत मिश्रा (पखावज) सहित लगभग 100 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों देंगे । मंच-संचालन सौरभ चक्रवर्ती द्वारा किया जायेगा । उक्त आयोजन के मुख्य अतिथ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, व विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम होंगे। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारीगण अशोक अग्रवाल, राजेश जैन व उदय राव, नीरज कुमार शर्मा, अमरेंद्र मिश्र, विनोद शंकर उपाध्याय, अशोक मिश्र 'क्लाउन', अमूल्य शर्मा, नरेंद्र मिश्र, मोहन दुबे आदि उपस्थित रहे । काशी के संगीत रसिकों से आग्रह कि दो-दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद लें ।
Varanasi (dil India live). 01.09.2023. रथयात्रा स्थित एक सभागार में पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज की पुत्री व पंडित किशन महाराज फाउंडेशन की सचिव अंजली मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना के विख्यात तबला साधक पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में उनके शिष्य व संगीत रसिक समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समापन समारोह के अवसर पर पण्डित किशन महाराज फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा आगामी 2 व 3 सितंबर को स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बताया कि आगामी 2 सितंबर को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा व उनके ग्रुप द्वारा तथा पंडित देवाशीष डे व उनके शिष्यों द्वारा गायन की प्रस्तुति और सौरभ व गौरव मिश्र बंधु द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि वाराणसी के नगर प्रमुख अशोक तिवारी व पूज्य महेश चैतन्य ब्रम्हचारी महाराज व श्री मुथा अशोक जैन पुलिस आयुक्त वाराण विशिष्ट अतिथि होंगे। 3 सितंबर के आयोजन में पद्मश्री भजन/गजल सम्राट अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल गायन, अमरेंद्र मिश्र का सितार वादन, पंडित प्रवीण उद्धव व ग्रुप का तबला वादन होगा। सहयोगी कलाकारों में रमेश मिश्रा (तबला), सचिन चौहान (कीबोर्ड), आशीष मिश्रा (सारंगी) रक्षा आर्या (गिटार) शान् मिश्रा (सिनथेसाइजर) सुधीर गौतम (बांसुरी), रवि त्रिपाठी ( कैजॉन) आदित्य मिश्रा (तबला), अमृत मिश्रा (पखावज) सहित लगभग 100 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों देंगे । मंच-संचालन सौरभ चक्रवर्ती द्वारा किया जायेगा । उक्त आयोजन के मुख्य अतिथ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, व विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा व जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम होंगे। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारीगण अशोक अग्रवाल, राजेश जैन व उदय राव, नीरज कुमार शर्मा, अमरेंद्र मिश्र, विनोद शंकर उपाध्याय, अशोक मिश्र 'क्लाउन', अमूल्य शर्मा, नरेंद्र मिश्र, मोहन दुबे आदि उपस्थित रहे । काशी के संगीत रसिकों से आग्रह कि दो-दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद लें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें