रविवार, 29 सितंबर 2024

Priyanka Gandhi ने भाजपा पर बोला हमला, बोली जम्मू-कश्मीर की जनता से उनके बुनियादी अधिकार छीने गए


Jammu (dil India live)। जम्मू-कश्मीर के बिशनाह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता से उनके बुनियादी अधिकार छीने गए। युवाओं को बेरोजगारी में धकेला गया। जनता से लोकशाही छीनकर तानाशाही थोपी गई। प्रदेश के सारे संसाधन 'मित्रों' पर लुटाए गए। इससे नाराज प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है। 

INDIA की सरकार जम्मू-कश्मीर की पहचान और स्वाभिमान को लौटाने के साथ उनके अधिकारों को मजबूत करेगी। इस दौरान भारी जनसमूह उमड़ा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...