गुरुवार, 19 सितंबर 2024

Anjuman Ummat-e-Rasul-e-Karim केडायस पर इनामात से नवाज़ी गई कई अंजुमने

और खूबसूरत सजावट व भव्‍य आयोजन का किया गया ऐलान 


Varanasi (dil India live). नबी की पैदाइश का जश्न मनाएं जाने का सिलसिला मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जारी है। अलग अलग मुहल्लों में अंजुमनों द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जश्न और नातिया मुकाबला किया जा रहा है। इसी मुबारक मौक़े पर अंजुमन उम्मती रसूले करीम के अध्यक्ष मोहम्मद इरफ़ान खान ने शहर की विभिन्न अंजुमनों को  ईद मिलादुन्नबी पर शहर को सजाने और जुलूस निकालने व नातिया बेहतरीन शायरी करने पर  योगदान के लिये इनामात से नवाजा और उनके कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इससे भी खूबसूरत सजावट व भव्‍य आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी अंजुमनों के साथ मिलकर परामर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों सहित  अंजुमन उम्मते रसूले करीम के सभी कार्यकर्ता व सहयोगी विशेष रूप से गुलाम ग़ौस, मोहम्मद फ़ैज़, असद खांन, शकील अहमद, रहमत अली, क़मर इक़बाल, अमन अहमद, आदिल खान, सैफ़ खान आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...