अब्दुल अज़ीज़ जमीयत के शहर अध्यक्ष निर्वाचित
Varanasi (dil India live). जमीयत उलमा ज़िला बनारस, जमीयत उलमा शहर बनारस, जमीयत उलमा लोहता यूनिट की चुनावी सभा जमीयत के संरक्षक मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की उपस्थिति एवं मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी की अध्यक्षता में जमीयत के ज़िला कार्यालय मदनपुरा में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी जमीयत उलमा ज़िला बनारस के अध्यक्ष, हाजी जावेद इक़बाल महासचिव चुने गए। ऐसे ही मुफ़्ती अब्दुल अज़ीज़ मजा़हिरी जमीयत उलमा शहर बनारस के अध्यक्ष और मुफ़्ती ज़ियाउल इस्लाम क़ासमी महासचिव मन चुने गए। इस दौरान अमीनुद्दीन जमीयत उलमा लोहता यूनिट के अध्यक्ष और मौलाना ज़ैनुल आबिदीन महासचिव चुने गए। जमीयत उलमा ज़िला बनारस के निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण इस प्रकार है-मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी अध्यक्ष, हाजी अब्दुल अज़ीज़, हाजी सलीम अख़्तर उपाध्यक्ष, हाजी जावेद इक़बाल महासचिव, इशरत उस्मानी, मौलाना अब्दुल ज़ाहिर क़ासमी सचिव, हाजी शाहिद अज़ीज़ी कोषाध्यक्ष, अब्दुल्लाह फै़सल प्रभारी प्रकाशन एवं प्रचार प्रसार समिति व इस्तक़बाल कु़रैशी प्रभारी क़ानूनी समिति बनाएं गये। इसके अलावा हाजी ज़हीर अनवर, हाजी राशिद जमाल, हाजी मन्ज़ूर आफ़ाक़, हाजी शरफ़ुद्दीन, हाजी इक़बाल सुहैल, हाजी महरुद्दीन, हाजी सलमान, हाजी असलम जमाल, हाफ़िज़ अबूज़र, मौलाना अरशद महमूद, हाफ़िज़ मोहम्मद तल्हा, अबू सुफ़ियान सदस्य चुने गये।
कार्यक्रम का आरंभ मौलाना अब्दुल ज़ाहिर की तिलावत से हुआ। अध्यक्षता कर रहे मौलाना अब्दुल्लाह नासिर क़ासमी ने जमीयत उलमा के इतिहास, जनसामान्य के प्रति उसकी सेवा और भविष्य के कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।चुनावी प्रक्रिया के बाद मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और जमीयत के भविष्य के कार्यक्रमों में पूरी तन्मयता से जुटने की अपील की। सभा का संचालन इशरत उस्मानी ने किया, हाजी जावेद इक़बाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें