रविवार, 22 सितंबर 2024

नातिया कलाम पर झूमते रहे नबी के दीवाने,

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की धूम 

-अंजुमनों के खूबसूरत सजावट, बेहतरीन नातिया शायरी का लोगों ने लिया लुत्फ 




Varanasi (dil India live)। नबी के जश्न का दौर शहर भर में जारी है। ईद मिलादुन्नबी के मुख्य आयोजन के बाद अब मुहल्लों में नबी का जश्न मनाया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में शिवाला में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की पूरी रात धूम रही। शनिवार को देर रात से इतवार को फजर की नमाज तक अंजुमनों के नातिया कलाम पर नबी के दीवाने झूमते रहे। 


इमामबाड़ा दूल्हा कासिम नाल से लेकर रथखाने तक छह डायस लगाएं गये थे। जहां से तकरीबन पचास अंजुमनों ने अपने कलाम से लोगों को फैजयाब किया। शिवाला की खूबसूरत सजावट के बीच बेहतरीन नातिया शायरी का लोगों ने लुत्फ उठाया। अंजुमन 

रिजवानिया शिवाला की ओर से हुए आयोजन में पूरी रात बस नबी नबी की ही चर्चा तरन्नुम में होती रही। मुहम्मद ख़ालिद सिद्दीक़ी ने बताया कि नूर मोहम्मद राजू, नेसार अहमद, रिज़वान खां , ईमाम रज़ा, शानू खां, शेख सेराज अहमद, ईकराम खां, सैय्यद राशिद अली, बबलु, महफूज खां, अज़हर खां आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...