सोमवार, 30 सितंबर 2024

Kamlapati Tripathi Inter College में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कल


Varanasi (dil India live). कमलापति त्रिपाठी ब्वायज़ एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, कैण्ट के संयुक्त तत्वाधान में 01 अक्टूबर को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों/छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना है। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं को अपने नवाचारी विचारों और प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। प्रदर्शनी प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक अवलोकनार्थ लगी रहेगी। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जाएगा और विभिन्न विज्ञान विषर्यो पर आधारित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित होंगे। विशेष आकर्षण प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अविष्कार, अनुसंधान और प्रयोगों पर आधारित मॉडल्स होंगे। इसमें पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान, रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) जैसे विषयों पर केंद्रित प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, प्रदर्शनी के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणादायक सत्र भी आयोजित किए जायेंगे। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद उ०प्र०) द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा एवं इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक और शिक्षा विशेषज्ञ भी होंगे जो छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करेंगे और उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...